चिंतन शिविर : आत्मचिंतन व आगामी रणनीति के साथ भाजपा का चुनावी आगाज, तीन दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे दिग्गज नेता

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के चिंतन शिविर के साथ भाजपा का चुनावी आग़ाज हुआ। जहां मिशन-2023 पर रणनीति और आत्मचिंतन के साथ भाजपा के आपेक्षित व दिग्गज नेता इस शिविर में शामिल हुए। शिविर में सम्मिलित होने रायपुर से नियमित विमान से मंगलवार दोपहर बाद भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद नंदकुमार साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, बृजमोहन अग्रवाल, प्रेम प्रकाश पांडेय, अजय चंद्राकर, सांसद संतोष पांडेय, सुनील सोनी, अरुण साव, मोहन मंडावी, विजय बघेल, सहित सांसद, विधायक पार्टी के पदाधिकारी जगदलपुर पहुंचे, जो भाजपा के तीन दिवसीय प्रांत स्तरीय चिंतन शिविर में शामिल हुए।


भाजपा के इस चिंतन शिविर में शिरकत करने पहुंचे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ का मौसम बदल रहा है। 45 मिनट अच्छी बारिश हुई है और यह Bjp के साथ पूरे छत्तीसगढ़ के लिए शुभ संकेत हैं। आने वाले चुनाव में सत्ता परिवर्तन जरूर होगा। टीएस सिंहदेव के दिल्ली दौरे को लेकर डॉ. रमन ने कहा कि उन्हें बार-बार दौड़ाया जा रहा है। एक बार निराकरण कर लें और निर्णय ले लें।

चिंतन शिविर में एक तरफ जहां प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं को आमंत्रित किया गया है, तो वहीं कई बड़े चेहरों को जगह नहीं मिली। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जिन्हें नहीं बुलाया गया, ऐसा नहीं है कि वो लोग संगठन के लिए उपयोगी नहीं है। कुछ सीमाएं तय की होंगी जिसमें सीमित संख्या में ही कुछ लोगों को बुलाया गया है।


भाजपा का यह तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आरंभ मंगलवार शाम राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। धरमपुरा स्थित अविनाश इंटरनेशनल में आयोजित चिंतन शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस मौकै पर प्रदेश प्रभारी ड़ी.पुरंदेश्वरी, सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरम कौशिक, केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, महामंत्री नारायण चंदेल, भूपेन्द्र सवन्नी, किरण देव, शिवरतन शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, अजय चंद्राकर, विक्रम उसेण्डी, मोहन मंडावी, महेश गागड़ा, लता उसेण्डी, ओपी चौधरी, विजय शर्मा आदि सहित अन्य बैठक में आपेक्षित पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में कुल 58 नेता शामिल हुए। जहां शाम 05 बजे शुरू हुई बैठक देर रात तक चली।

बस्तर से शुरुआत की गई भाजपा के इस चिंतन शिविर में मुख्य रूप से 2 विषय रखे गए हैं। इसमें शार्ट टर्म स्टडी और लांग टर्म स्टडी की कार्य योजना बनेगी। जिसमें आने वाले 3 महीने व 6 महीने से लेकर ढाई साल की कार्ययोजना बनेगी। जिसके मुख्य बिंदु आने वाले समय में भाजपा को सरकार बनाने में सफलता कैसे मिलेगी और जनता के बीच कांग्रेस के ढाई सालों की विफलता को कैसे पहुंचाना है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!