जगदलपुर। जिले में बढ़ते ट्रैफ़िक दबाव के बीच सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौत के आंकडों को कम करने के लिए यातायात पुलिस ने कमर कस ली है। इस कड़ी में मंगलवार को यातायात पुलिस ने जिले के ब्लैक-स्पॉट्स व ग्रे-स्पॉट्स का निरीक्षण किया। वहीं यातायात के बढ़ते दबाव और सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के उद्देश्य से दुर्घटना के कारणों की समीक्षा की गई। इस दौरान जिन जगहों पर कमियां पायी गईं, उसे यातायात पुलिस के द्वारा सुधार भी किया गया।

जानकारी देते हुए यातायात प्रभारी ‘कौशलेश देवांगन’ ने बताया कि लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के आधार पर संबंधित जगहों पर चिह्नित ब्लैक स्पॉट एवं ग्रे-स्पॉट का निरीक्षण संयुक्त विभागीय अफसरों के साथ किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग में चिन्हित ब्लैक स्पॉट बालेंगा एवं ग्रे-स्पॉट खड़कघाट, आसना, मेटावाड़, दशमेश ढाबा कुदालगांव, बोरपदर, बस्तर हाट का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उन सभी तथ्यों का अवलोकन किया गया, जिनकी वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं।

वहीं आसना चौक में बकावण्ड जाने रोड पर रंबल, एन.एच. रोड पर गति नियंत्रण करने जिक-जेग, ग्रामीण एरिया एवं बार-बार दुर्घटना होने के कारण आसना से पहले दोनों ओर 20 का स्पीड लिमिट बोर्ड लगाया है। इसी प्रकार मेटावाड़ा पुलिया का चौड़ीकरण, क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत करने आदि एवं दशमेश ढाबा कुदालगांव में अधिक रोशनी देने वाली स्ट्रीट लाईट, रिफ्लेक्टर नूमा चेतावनी बोर्ड दशमेश ढाबे के पास नो पार्किंग का बोर्ड लगाने आदि एवं बस्तर हाट के पास सहायक मार्ग पर रंबल निर्माण कर दुर्घटना जन्य स्थल पर सुधारात्मक कार्यवाही करने एवं निगरानी रखने हेतु निर्देश दिया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!