जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी बस्तर में चिंतन शिविर के नाम पर गंभीरता दिखा रही है तो दूसरी तरफ राजधानी रायपुर में धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ कर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है। उपरोक्त आरोप युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव और बस्तर सांसद प्रतिनिधी सुशील मौर्य ने लगाये हैं। उन्होंने कहा कि दो दिनों पहले तथाकथित बड़े नेता, पूर्व मंत्री भारतीय जनता पार्टी के संरक्षण में गुढ़ियारी स्थित धार्मिक स्थल में तोड़-फोड़ कर मंदिर को नष्ट करने की कोशिश की गई, जो कि स्पष्ट रूप से उस पार्टी के ऊपर सवालिया निशान उठा रही हैं जो कि खुद को धर्म का ठेकेदार बताती नहीं थकती। उन्होंने कहा कि भाजपा विभिन्न धर्म के लोगों के आस्था से खिलवाड़ कर आमजन को धर्म के नाम पर आपस में लड़वाकर चुनावी लाभ लेते आ रही है और यही कोशिश अब प्रदेश में की जा रही है। मामले के थाने पहुंचने पर अब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा मुद्दे को दबाने की कोशिश की जा रही है, धार्मिक स्थल में तोड़-फोड़ करने वालों के नाम पर गुढ़ियारी थाना में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है जिसमें मुख्य रूप से वेदपुरी गोस्वामी, राजेन्द्र बघेल, दीपक साहू, मोहित पांडे, राजकुमार साहू, राजकुमार गुप्ता के नाम शामिल हैं। आखिर ये षड़यंत्र किसने किया, क्या इनकी मंशा है, इसमें शामिल अन्य लोगों के नाम बाहर क्यों नहीं आ रहे हैं।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..