‘युवोदय-अकादमी’ मे नीट की तैयारी कर रहे बच्चों से मिलने पहुँचे संसदीय सचिव ”रेखचंद जैन”

जगदलपुर। आगामी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे नीट के प्रतिभागियों से मिलने आज लाला जगदलपुरी लाइब्रेरी परिसर में संचालित युवोदय अकादमी मे संसदीय सचिव रेखचंद जैन पहुँचे। उन्होंने वहां अध्यनरत विद्यार्थियों से तैयारी को लेकर चर्चा की एवं बायलॉजी से संबंधित कई सवाल भी पूछे। अपने बीच संसदीय सचिव को पाकर विद्यार्थीगण काफी हर्षित हुए। वहीं श्री जैन ने विद्याथिर्यों को प्रतियोगी परीक्षाओं मे किस तरह की तैयारी की जाये, इससे संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये।
श्री जैन ने बताया को कोरोना के चलते कई विद्यार्थी जो पहले परीक्षा की तैयारी के लिये बाहर जाते थे। अब उनमें से कई अब जगदलपुर मे रहकर ही प्रशासन की व्यवस्था से यहां निशुल्क कोचिंग का लाभ पा रहे है़ं और हमारी सरकार इन बच्चों को प्रतिस्पर्धा के लिये तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है़। इस दौरान अलेक्सजेंडर चेरियन, बली सहाय, तरुण मिश्रा, अवधेश झा, जलंधर नाग, विजय सिंह सहित अकदमी के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।