लॉकडाउन के बाद एक बार फिर शिक्षा जगत में आई रौनक, शिक्षा मंड़ई में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन, शिक्षकों को सम्मानित कर कहा : गुरूओं का ही आशीर्वाद है, जो आज इस मुकाम तक पहुंचा

विज्ञान, गणित, अंग्रेजी से सम्बंधित मॉडल के साथ बस्तर हाई स्कूल में हुआ मड़ई मेले का आयोजन

जगदलपुर। कोरोना की विभीषिका के दौरान लगे लॉकडाउन के लंबे समय बाद स्कूलों में एक बार फिर रौनक लौट आई है। स्कूलों में होने वाले छोटे-छोटे आयोजनों से दुबारा शिक्षा जगत का माहौल खुशनुमा हो गया है। इसी तारतम्य में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर बस्तर हाई स्कूल में विकास खंड स्तरीय विज्ञान, गणित, अंग्रेजी से सम्बंधित मॉडल के साथ मड़ई मेले का आयोजन किया गया था। विधायक रेखचंद जैन प्रमुख रूप से स्थानीय बस्तर हाई स्कूल में शिक्षा मंडई एवं शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल हुए एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया।


विधायक ‘रेखचंद जैन’ ने अपने गुरुजनों को किया याद, कहा : गुरूओं का ही आशीर्वाद है, जो आज इस मुकाम तक पहुंचा

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है और शिक्षक यदि प्रण कर ले तो किसी भी व्यक्ति को सफल बना सकते हैं। वर्तमान आधुनिकता के युग में शिक्षकों की जवाबदेही और अधिक बढ़ गई है। आप सभी से आशा करता हूं कि अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने में सफल होंगे। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक जैन ने कहा कि मैंने भी इसी स्कूल से पढ़ाई किया है तथा मेरे गुरुजनों नायडू सर, मनचंदा सर, भारद्वाज सर, शुक्ला सर, शर्मा सर की ही मेहनत है जो मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं। उन्होंने अपने सभी शिक्षकों को याद करते हुए उन्हें प्रणाम किया और आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि शिक्षक ही आपके जीवन को निखारते हैं। आज डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस शिक्षक दिवस के अवसर पर मैं उन्हें नमन करता हूं तथा आशा करता हूं कि हम सभी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश और समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजू शर्मा, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम सभापति कविता साहू, शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुब्रोतो विश्वास, अवधेश झा, पार्षद गण, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज, खंड स्रोत समन्वयक गरुण मिश्रा, बस्तर हाई स्कूल के प्राचार्य रामकुमार राव, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन एवं समस्त संकुल स्त्रोत समन्वयकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, सेवानिवृत शिक्षक सम्मान एवं बेस्ट मॉडल प्रदर्शन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया। जिसमें मॉडल प्रदर्शन हेतु विज्ञान में प्रथम शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर व द्वितीय मा. शाला भाटागुड़ा साथ ही गणित में प्रथम मा. शाला तितिर गांव, द्वितीय मा.शा.अलनार तो अंग्रेजी में प्रथम शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर तथा द्वितीय स्थान माध्यमिक शाला तुरेनार को प्राप्त हुआ।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!