कर्तव्य के प्रति लापरवाही पड़ी भारी : लोक निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता निलंबित, निलंबन अवधि में मुख्यालय ‘कार्यालय मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग’ जगदलपुर निर्धारित

रायपुर। राज्य शासन ने लोक निर्माण विभाग के संभाग क्रमांक-1 बिलासपुर के प्रभारी कार्यपालन अभियंता के.आर. गंगेश्री को वित्तीय वर्ष 2020-21 (माह मई 2020 से जनवरी 2021 तक) में गैर अनुबंध में अत्यधिक व्यय कर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं शिथिलता बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है।

लोक निर्माण विभाग मंत्रालय महानदी भवन से निलबंन आदेश जारी कर दिया गया है। कार्यपालन अभियंता के.आर. गंगेश्री का निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग जगदलपुर निर्धारित किया गया है तथा उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!