बस्तर पुलिस ने ‘मिशन सिक्योर सिटी’ के तहत चाट-विक्रेता का किया सम्मान

जगदलपुर। शहर में मिशन ‘सिक्योर सिटी’ के तहत बस्तर पुलिस के द्वारा अनुपमा चौक स्थित एक चाट विक्रेता को आज सम्मानित किया गया। दरअसल नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार और थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू पेट्रोलिंग के लिए निकले थे। इस दौरान दोनों की नज़र अनुपमा चौक पर स्थित माँ भवानी दुर्गा चाट के ठेले पर गई, जहाँ एक सामान्य चाट के ठेले में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था। जिससे देखकर दोनों अधिकारी स्वयं ठेले तक पहुंचे, जहां उन्होंने सीसीटीवी कैमरा और फंक्सनिंग सिस्टम को देखा गया। जिसमें चाट ठेला और आसपास का क्षेत्र कवर हो रहा था।

इससे प्रभावित होकर सीएसपी और टीआई कोतवाली ने चाट दुकान संचालक के जागरूकता की तारीफ की और वहीं सम्मान स्वरूप पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह के तौर पर ट्राफी भी भेंट की। बता दें कि उक्त चाट दुकान के संचालक सागर देवांगन हैं, जिनके द्वारा पिछले 03 साल से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था। वहीं कुछ दिन पूर्व बस्तर पुलिस द्वारा “मिशन सिक्योर सिटी” के अंतर्गत शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया गया था।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!