एक वर्ष पूर्व रसोई में खाने पकाते वक्त आग लगने से मृत महिला के पति को मिला 4 लाख का मुआवजा, पीड़ित ने सरकार का जताया आभार

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। शहर में विगत एक वर्ष पूर्व दिनांक 17-02-2017 को रसोई में खाना पकाते वक्त स्टोव से आग लगने से धरमपुरा नं.-02 निवासी, एक महिला पूर्ण लक्ष्मी दास की घटना के दौरान ही मृत्यु हो गई थी। जिसके एवज में आज मृतिका के पति गौरांग चन्द्र दास को वार्ड क्रमांक-37, लोक मान्य तिलक वार्ड के पार्षद संतोष गौर के प्रयास से जगदलपुर तहसीलदार द्वारा ढ़ेड वर्ष बाद 4 लाख का मुआवजा प्राप्त हुआ।

पीड़ित गौरांग चन्द्र दास ने बताया कि वह आर्थिक रूप से अत्यंत ही कमजोर है। दो पुत्रों के द्वारा त्यागने के बाद अकेले जीवन यापन करने में तकलीफ़ों का सामना करना पड़ रहा था। उक्त मुआवजे की राशि के मिलने के बाद से पीड़ित प्रसन्नता जताते हुए प्रदेश सरकार व वार्ड पार्षद का धन्यवाद किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!