गश्त के दौरान जवानों ने बरामद की आईईड़ी, सीआरपीएफ के जवानों की मुस्तैदी से टला हादसा, घटनास्थल पर ही किया आईईड़ी नष्ट

सुकमा। जिले में सीआरपीएफ के जवानों द्वारा गश्त के दौरान आईईड़ी प्रेशर बम बरामद किए जाने की खबर है। सीआरपीएफ के जवान रोज की तरह ड्यूटी पर निकले थे, जहां लगभग दोरनापाल व गोरगुण्ड़ा के बीच सड़क के करीब से यह आईईड़ी बरामद करने में सीआरपीएफ को कामयाबी मिली। नक्सलियों द्वारा उक्त आईईड़ी जवानों को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से लगायी गयी थी, लेंकिन जवानों की मुस्तैदी से यह हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार यह घटना लगभग शाम 4:14 बजे की है। जहां सीआरपीएफ की टीम के द्वारा बरामद बम को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया है। बता दें कि नक्सल प्रभावित जिले सुकमा के दोरनापाल क्षेत्र से ऐसी घटनाओं का क्रम आम सा हो चुका है। बीते कुछ दिन पूर्व ही प्रेशर बम की चपेट में आने से ग्रामीणों की जान जाने व घायल होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।