जगदलपुर। बस्तर पुलिस नशे का नाश करने लगातार गांजा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। जिसमें आज नगरनार पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल नगरनार पुलिस ने ओडिशा से उत्तप्रदेश गांजा ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 680 किलो गांजा जप्त किया है। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 34 लाख रुपये बताई जा रही है। बीते दिनों कोतवाली पुलिस ने भी 52 किलोग्राम गांजे समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आज नगरनार पुलिस ने 680 किलोग्राम गांजा पकड़कर बड़ी सफलता अर्जित की है।
थाना प्रभारी-नगरनार ‘शिवशंकर गेंदले’ ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में सवार दो व्यक्ति संदिग्ध सामान लेकर ओड़िसा की तरफ से जगदलपुर की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा के दिशा निर्देश तथा नगरनार एसडीओपी मिलिंद पांडेय के मार्गदर्शन में पुलिस की एक टीम को धनपुंजी नाका के लिए रवाना किया गया। इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया।
इस दौरान पुलिस ने ओड़िसा की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोक कर तलाशी ली। रोकने के बाद पुलिस ने ट्रक में सवार दो लोगों से पूछताछ करते हुए वाहन की तलाशी लेना शुरू किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक में से 680 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 34 लाख रुपये बताई गई है। गांजा मिलते ही पुलिस ने ट्रक में सवार दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में दोनों आरोपियों उमाशंकर निवासी उत्तरप्रदेश और सत्यवीर सिंह निवासी उत्तरप्रदेश ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि वह दोनों यह गांजा उत्तरप्रदेश लेकर जाने की फिराक में थे। अपराध स्वीकार करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रक, दो मोबाइल फ़ोन और तीन एटीएम कार्ड भी जप्त किया है। बहरहाल पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..