

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। बस्तर वासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने एक बहुत ही बड़ी सौगात दी है जगदलपुर – रावघाट रेलमार्ग के रूप में। मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन एवं केंद्रीय इस्पात व खान राज्य मंत्री विष्णु देव साय के विशेष आतिथ्य में 2538.3 करोड़ रुपये वाली 140 किलोमीटर लम्बी जगदलपुर – रावघाट रेललाइन परियोजना का शिलान्यास बस्तर के विकास को एक नई दिशा देने वाला है। बस्तर वासियों की इस वर्षो पुरानी मांग को पूरी कर सरकार ने साफ नीयत सही विकास का अपना संकल्प पूरा किया है।
भाजपा जगदलपुर नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने cgtimes.in को बताया कि बस्तर सम्भाग के समग्र विकास के लिए यह रेललाइन परियोजना मील का पत्थर साबित होगी। वर्षों से कांग्रेस की सरकार बस्तर वासियों के जिस सपने को दबा कर बैठी थी उस सपने को भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने साकार कर दिखाया है। आप के सम्मानित समाचारपत्र के माध्यम से विकास को देखने और समझने वाली जगदलपुर की जनता की ओर से हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह जी को कोटि कोटि धन्यवाद प्रेषित करते हैं।
रेललाइन परियोजना के अलावा जगदलपुर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 119 किलोमीटर के सेक्शन पर 542 करोड़ रुपये की लागत से उन्नयन एवं चौड़ीकरण परियोजना का शिलान्यास भी ये बताता है कि बस्तर के विकास के लिए नरेन्द्र मोदी जी व डाॅ. रमन सिंह जी कितने गम्भीर हैं । बस्तर के विकास के लिए एक के बाद एक लगातार मिल रही सौगात भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास सूत्र वाक्य को साकार कर रही है।