अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ‘जिला छात्र सम्मेलन’ का हुआ समापन, सैकड़ों छात्र-छात्राएँ हुए सम्मिलित

जगदलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला छात्र सम्मेलन कार्यक्रम स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में सम्पन्न हुआ। जिसमें जिले के महाविद्यालय एवं विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
सम्मेलन में अतिथि व वक्ता के रूप में क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाड़िया, राष्ट्रीय मंत्री भूपेन्द्र नाग सम्मिलित हुए। इस दौरान जिला सम्मेलन के पश्चात रैली का आयोजन किया गया। रैली शिशु मंदिर से मुख्य मार्ग होते हुए पीजी कॉलेज में समाप्त हुई।
रैली के समापन पर पीजी कॉलेज पर खुला मंच का आयोजन किया गया। जहां खुले मंच पर वक्ताओं एवं छात्र नेताओं ने छात्र शक्ति एवं देश भक्ति पर अपना वक्तव्य दिया। इस दौरान छात्र सम्मेलन में अभाविप के शीर्ष नेता व कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।