जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा के दरभा ब्लॉक में बस्तर सांसद दीपक बैज एवं चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने ग्राम पंचायत छिन्दवाड़ा व पखनार-1 में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 2.11 करोड़ के कार्यो का भूमिपूजन किया।
नवीन पंचायत भवन लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद व विधायक का ग्रामीणों ने बस्तरिया लोक नृत्य कर भव्य स्वागत किया और वही पखनार-2 में नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण कर ग्रामीणों को बताया कि छोटे-छोटे पंचायत बनने से हमे बहुत लाभ मिल रहा है। पहले बड़ा पंचायत था इस कारण राशन दुकान हो या पंचायत में कुछ काम पड़ने से आप लोगो को 5 किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता था अब छोटे-छोटे पंचायत होने से आप लोगो को परेशानी नही होगी।
विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि हमारे क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की थी इसलिए विधायक बनते ही मैने संकल्प लिया कि सर्वप्रथम मुझे अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर मे पानी पहुँचाना है। और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समस्या को गंभीरता से लेते हुए माता-बहनों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए लिए एक योजना बनायी “जल जीवन मिशन योजना” जिसके तहत हर घर नल होगा और प्रदेश की महिलाओं को भी पानी की समस्या से निजात मिलेगा।
इस दौरान बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व गृह सह निर्माण एवं कर्मकार मंडल बलराम मौर्य, जनपद अध्यक्ष अनत राम कश्यप, सरपंच मानक देई, उपसरपंच सुईता ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग, विधायक प्रतिनिधि बलिराम कश्यप, गणेश कावड़े, जयदेव नाग, विधायक मीडिया प्रतिनिधि मोहनीश नाग, सहादेव नाग, मोतीराम कुंजाम, जितेंद्र चौहान, गणेश नाग, सूदन नाग, रिका कर्मा सहित ग्रामीणजन व कार्यकर्ता मौजूद रहे।