🔴 आवश्यक दस्तावेज बनाने 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर 2021 तक चलेगा विशेष अभियान

🔴 गंगालूर के पोर्टाकेबिन में होगा शिविर संचालित

बीजापुर। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने बीजापुर जिले के अति संवेदनशील क्षेत्रों के ग्रामीणों को सुलभतापूर्वक शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने अधिकारियों को जमीनी स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये जिसके परिणाम स्वरूप अति संवेदनशील क्षेत्र कहे जाने वाले गोरला-मनकेली के ग्रामीणों को विशेष अभियान के तहत राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, केसीसी, जाति, निवास आय एवं आधार कार्ड बनाए गए।

इस सफलतापूर्वक अभियान के बाद अब धुर नक्सली क्षेत्रों में जिनके अन्तर्गत ग्राम पंचायत गंगालूर, बुरजी, पालनार, डोडीतुमनार कमकानार, पदमुर, पीड़ीया गमपुर, मेटपाल एवं तोड़का में ग्रामीणों का आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, नया बैंकखाता प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेंशन योजना, राशन कार्ड, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा अन्तर्गत हितग्राही मूलक योजनाओं का आवेदन लिया जायेगा एवं समय-सीमा में ग्रामीणों को आवश्यक दस्तावेज प्रदान करने 26 सितंम्बर से 5 अक्टूबर तक विशेष अभियान के अन्तर्गत शिविर के माध्यम से एक ही स्थल पर ग्रामीणों को आवश्यक प्रमाण पत्र मुहैया कराया जायेगा।

यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण लोगों के पास आवश्यक दस्तावेज नही होने से शासन की योजनाओं से लाभान्वित करना कड़ी चुनौती बनी हुई है। जिसके लिये कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन मे कार्ययोजना बना कर संबंधित अधिकारियां को शिविर में उपस्थित होकर ग्रामणों की आवश्यक मदद करने के निर्देश दिये गये है। जिसके अर्न्तगत जनपद सीईओ अमित नाथ योगी को शिविर का सफल संचालन करने बैठक व्यवस्था, एवं स्थल चयन की जिम्मेदारी दी गई है। खाद्य अधिकारी बीएल पदमाकर को राशन कार्ड बनाने की जिम्मेदारी सौपा गया है।

वहीं बीएमओ डॉ. चेलापति राव को ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप लगाने के लिये अधीनस्थ कर्मचारियों को डयूटी लगाने को आदेश दिया गया है। दिलीप उसेंडी एवं शंकरलाल कतलाम नोडल अधिकारी एवं सहयक नोडल अधिकारी रहेंगे, किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु सीईओ जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक को नियुक्त किया गया है। इसी तरह नामजद अधिकारियों को संबंधित विभाग के आवश्यक दस्तावेज बनाने डयूटी लगायी गयी है। वहीं प्रधान पाठकों को आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, एवं राशन कार्ड बनाने हेतु दस्तावेज को सत्यापित करने हेतु डयूटी लगायी गयी है। शिविर में संबंधित हल्का के पटवारी ग्राम पंचायतसचिव, शिक्षक इत्यादि मौजूद रहेंगे ताकि किसी भी दस्तावेज के लिये ग्रामीणों को शिविर से अन्यत्र जाना न पड़े़ इस शिविर के माध्यम से शिविर स्थल पर ही सरलता एवं सूगमतापूर्वक प्रमाण पत्र बने।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!