जगदलपुर। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक सेवा ही समर्पण का कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें बस्तर जिला में सभी मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठ के द्वारा भी कार्यक्रम किया जा रहा है। आज एकात्म मानववाद और अन्त्योदय के प्रणेता, पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर बस्तर जिला आर्थिक प्रकोष्ठ द्वारा नगरनार मंडल के आड़ावाल क्षेत्र के ओरना कैम्प में लगभग 50 जरूरमंद बच्चों को चरणपादुका का वितरण किया गया। इस अवसर पर आर्थिक प्रकोष्ठ के बस्तर संभाग प्रभारी विपिन मालवीय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी अंत्योदय प्रणेता है, उन्हीं के प्रेरणा से आज हमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा और समर्पण का कार्य करने हमे अवसर प्राप्त हुआ है।
आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक राजेश शर्मा ने कहा कि भाजपा हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों के साथ खड़ी रहती है। हम हमेशा उनकी सेवा और मदद के तत्पर रहते हैं। कार्यक्रम का संचालन आर्थिक प्रकोष्ठ के महामंत्री विनित शुक्ला ने किया इस अवसर पर व्यवसायी प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी नरेंद्र पाणीग्राही, आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजेश शर्मा, सह संयोजक रीतेश सिन्हा, व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक कौशल पांडे, व्यवसायी प्रकोष्ठ के सह संयोजक किशोर महावर, मीडिया प्रभारी रीतेश सोनी, मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा रमन चौहान के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..