रायपुर। भाजपा प्रदेश घोषणा-पत्र समिति की बैठक में संभागीय घोषणा पत्र समिति की गठन को अंतिम रूप दिया गया। समिति के संयोजक व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के पांचों संभाग में घोषणा पत्र समिति के सदस्य बनाए गये हैं। जो 10 अक्टूबर तक आम लोगों तक पहुंचकर घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगेंगे। घोषणा-पत्र समिति के दुर्ग संभाग की जिम्मेदारी मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, महापौर मधुसूदन यादव व प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू को दी गई है।
बिलासपुर संभाग की जिम्मेदारी मंत्री अमर अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहले, ओमप्रकाश चौधरी व बस्तर संभाग मंत्री अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, कार्यालय प्रभारी सुभाष राव को दी गई है। वहीं सरगुजा संभाग का दायित्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, केन्द्रीय मंत्री विष्णदेव साय व अनुसूचित जनजाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद रामविचार नेताम को दी गई है। रायपुर संभाग में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद रमेश बैस व विधायक श्रीचंद सुंदरानी घोषणा-पत्र को अंतिम रूप देंगे।
एकात्म परिसर में संपन्न हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में समिति के संयोजक मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद सरोज पाण्डेय, केन्द्रीय मंत्री विष्णदेव साय, मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, पुन्नूलाल मोहले, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, विधायक श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, कार्यालय प्रभारी सुभाष राव, ओ.पी. चौधरी शामिल रहे।
We recommend exploring the best quotes collections: Love Life Quotes From Great People
Рекомендуем проверенных хакеров, и их услуги – Взломать сайт знакомств