गृहमंत्री ‘अमित शाह’ से नेताप्रतिपक्ष ‘धरमलाल कौशिक’ ने दिल्ली में की मुलाकात, नक्सलवाद, धर्मांतरण व संगठनात्मक गतिविधियों पर हुई चर्चा

रायपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने नार्थ ब्लॉक में सौजन्य मुलाकात की।इस दौरान प्रदेश के राजनैतिक परिस्थितियों के साथ ही संगठन के गतिविधियों पर चर्चा हुई। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने प्रदेश में बढ़ रहे नक्सली गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी। प्रदेश में हो रहे धर्मांतरण को लेकर भी चर्चा हुई। प्रदेश में बढ़ते अपराध पर अंकुश लागने के लिये हर संभव मदद पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री श्री शाह को प्रदेश में पार्टी संगठनात्मक गतिविधियों साथ ही सेवा-संगठन अभियान पर कई मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी गयी।

इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने प्रदेश में नशा के बढ़ते अवैध कोरबार देखते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का कार्यालय राजधानी रायपुर में प्रांरभ किये जाने को लेकर एक पत्र भी सौंपा है। इस दौरान प्रदेश में युवाओं के अपराध के मामले में देश में पहले स्थान पर होने के मसले पर चिंता व्यक्त किया। जिसके के पीछे नशा को एक प्रमुख कारण माना जा रहा है। जिसके कारण इस कार्यालय की स्थापना छ्त्तीसगढ़ में जरूरी है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि गृहमंत्री श्री शाह के साथ प्रदेश के हितों को लेकर वर्तमान राजनैतिक हालत पर चर्चा हुई। इसके साथ ही नक्सल,धर्मांतरण सहित राज्य में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिये हम संभव आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उन्होंने मिशन 2023 व विजय छत्तीगढ़ अभियान में अभी से जुटने को लेकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!