सर्जिकल-स्ट्राइक दिवस पर युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने निकाली पराक्रम रैली, दंतेवाड़ा ब्लॉक के स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर दिया राष्ट्रीय एकता-अखंडता का संदेश

दंतेवाड़ा। शासन के निर्णयानुसार सर्जिकल स्ट्राइक दिवस पर जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में कॉलेज के युवाओं सहित स्कूली छात्र-छात्राओं ने पराक्रम रैली निकाल कर भारतीय सेना के शौर्य गाथाओं को नारे-स्लोगन के जरिये रेखांकित किया। वहीं जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा के समीप बालूद में आयोजित खंड स्तरीय खेल कुंभ में शामिल स्कूली छात्र-छात्राओं ने पराक्रम रैली के माध्यम से ग्रामीणों को राष्ट्रीय एकता-अखंडता और सुरक्षा के प्रति जागरूक करने संदेश दिया। इसके साथ ही देशभक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुति के द्वारा राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ावा देने प्रेरक पहल किया।पोटाकेबिन चितालूर के स्कूली बच्चों ने देश की एकता-अखंडता और सामाजिक समरसता विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसी तरह शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला दंतेवाड़ा तथा लौह नगरी बचेली में आयोजित मेराथान दौड़ में छात्राओं, युवाओं, गणमान्य नागारिकों और अधिकारी-कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाकर देश सेवा की शपथ ली। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित महाविद्यालयों तथा स्कूलों के प्राचार्यों, प्रधानाध्यपक, शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित खेल अधिकारी अखिलेश मिश्रा तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और ग्रामीणजन मौजूद थे।