जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपने लोकप्रिय नेता एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म उत्सव पूरे देश में सेवा और समर्पण अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। 17 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक संचालित अभियान के अंतर्गत राजनीतिक, सामाजिक, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण सम्बन्धी सेवा कार्य पूरी समर्पण भावना से किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मोत्सव पर आज भाजपा नगर मंडल के मीडिया सह प्रभारी शैलेश कुमार ने चाय वालों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें चाय के व्यवसायियों को माला पहनाकर व श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया। साथ ही लोगों को मिठाईयाँ भी खिलाई गयीं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2024 तक प्लास्टिक मुक्त भारत का अभियान चलाया है। जिसमें सहभागी बनते हुए आज भाजपाईयों ने प्रधानमंत्री मोदी के मंशानुरूप चाय व्यवसायियों को उनकी व्यवसाय से जुड़े उपयोगी सामान दो-दो दर्जन कांच के ग्लास सेट भी प्रदान कर भारत को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद भाजपा नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाल्य काल के दौरान गुजरी चुनौतियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने चाय संबंधित व्यवसायिक अतीत को लेकर बेबाकी से लोगों तक अपनी बात पहुंचाते हैं, जबकि अन्य नेता अपने बीते जीवन को लेकर अक्सर सार्वजनिक चर्चे से बचते हैं। श्री बाजपेयी ने प्रधानमंत्री मोदी को सहज-सरल और कुशल राजनीतिज्ञ बताया।

कार्यक्रम का संचालन व्यवसायी प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी नरेन्द्र पाणिग्राही ने किया। वहीं शैलेश कुमार ने आभार व्यक्त कर समापन की घोषणा की। सम्मान के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नगर उपाध्यक्ष आशुतोष पॉल, बबलू दूबे, अशोक नवतानी, मृदांकर दास व ओम प्रकाश सिंह सहित कार्यकर्ता व चाय व्यवसायी उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!