बस्तर दशहरा समिति की प्रेसवार्ता को सांसद करेंगे संबोधित, सिरहासार भवन में खोली जायेगी सामाग्रियाँ क्रय करने की निविदा

जगदलपुर । बस्तर दशहरा पर्व 2018 प्रारंभ हो चुका है कलश स्थापना दिनांक 10 अक्टूबर से बस्तर दशहरा अपनी भव्यवता को प्राप्त करेगा। बस्तर दशहरा की तैयारियों एवं अन्य जानकारियों के लिये बस्तर दशहरा पर्व 2018 के अध्यक्ष एवं बस्तर सांसद दिनेश कश्यप पत्रवार्ता को स्थानीय सिरहासार भवन में 1 अक्टूबर 2018 को दो. 3.30 बजे संबोधित करेगें। उक्त जानकारी बस्तर दशहरा समिति के सचिव/तहसीलदार जगदलपुर के द्वारा देते हुये समस्त पत्रकार बंधुओं को पत्रवार्ता में शामिल होने के निवेदन सहित आंमत्रित किया है।
बस्तर दशहरा समिति के सचिव/तहसीलदार ने बताया कि दशहरा पर्व 2018 हेतु क्रय किये जाने वाले आवश्यक सामग्रियों की निविदा सिरहासार भवन में 1 अक्टूबर 2018 को दोपहर 1.00 बजे तक आमंत्रित की गई है। दोपहर 3.00 बजे आंमत्रित निविदा बस्तर दशहरा समिति के समक्ष खोली जावेगी । इसके पश्चात् दोपहर 3.30 बजे बस्तर दशहरा समिति के प्रेसवार्ता बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष एवं सांसद दिनेश कश्यप संबोधित करेगें।