‘चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ’ ने फ्रंटलाइन वर्कर्स का किया सम्मान : सफाईकर्मी, ड्राइवर, वार्ड ब्वॉय व सेक्योरिटी गार्ड का साल, श्रीफल व कलम देकर बढ़ाया मान

जगदलपुर। कोरोनाकाल में काम करने वाले मेडिकल कॉलेज के सफाई कर्मचारी, ड्राइवर, वार्ड ब्वॉय, सेक्योरिटी गार्ड और वार्ड आया का चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ की ओर से सम्मान किया गया। चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ‘अशोक बघेल’ ने बताया कि मेकॉज में ऐसे कई कर्मचारी हैं जिन्होंने कोरोनाकाल में अच्छा काम किया लेकिन उन्हें कहीं से सम्मान नहीं मिला। सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में डिमरापाल के सरपंच मोतीराम कश्यप मौजूद रहे।

सम्मान पाकर कई कर्मचारियों की आंखों में खुशी के आंसू नज़र आए। आयोजन के दौरान कोरोना वॉरियर्स के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। इस दौरान दिनेश पोयाम, अरविंद कश्यप, जमुना पीला, विपिन रूहा, स्वामी सिन्हा, डोमूराम, विजय लक्षमी, उमाकांत बघेल, पीला सिंग, गणेश ध्रुव, राजू देवांगन, शिवलाल सिन्हा, सोनू मौर्य, दिनेश नेताम, रमेश पोटाई, गणेश ध्रुव, राजीव देवांगन, शिवलाल सेठिया, वार्ड बॉय स्वामी सिन्हा, उमाकांत बघेल, विजय लक्ष्मी, डोमु कश्यप, अरविंद कश्यप, सफाई कर्मचारी जमुना, पीला सिंह, सुरक्षाकर्मी जगत और राजेंद्र कौशिक, किचन कर्मी सोनू मौर्य को साल और श्रीफल सहित कलम देकर सम्मानित किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!