आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 25 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

Ro. No. :- 13220/2

जगदलपुर। आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 25 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें तारापुर-1, टुहड़ीदेवड़ा आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता, करपावंड -1 और मंगनार ठोठापारा में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा छोटे देवड़ा-1, छोटे देवड़ा-3, राजनगर ब्लाॅक काॅलोनी, क्षमापुर सुण्डीपारा, बेलगुड़ा-3, मोंगरापाल, भिरलिंगा, बोरीगांव, भेजरीपदर, बनियागांव, कुरुषपाल, मालगांव-2, नलपावंड-2, छोटे जिराखाल, मंगनार-5, बेलपुटी-1 और कचनार सरपंचपारा आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिकाओं की भर्ती के लिए आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बकावंड-1 में आवेदन 25 अक्टूबर तक प्रस्तुत किया जा सकता है। आवेदनकर्ता की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदनकर्ता को उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना आवश्यक है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मिनी कार्यकर्ता पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास अथवा पुरानी 11 मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सहायिका पद के लिए आठवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!