जगदलपुर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बास्तानार के द्वारा आज विकासखंड स्तरीय बूथ कमेटी का बैठक आयोजित किया गया था। जिसमें चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम एवं जिला अध्यक्ष व भवन सनिर्माण व कर्मकार मंडल बलराम मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस बैठक में चित्रकोट विधायक व जिलाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी बस्तर जिला का ब्लॉक कांग्रेस परिवार बास्तानार के द्वारा आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। स्वागत उपरांत चित्रकोट विधायक व जिलाध्यक्ष ने बूथ व सेक्टर अध्यक्षों को फूल माला पहनाकर उनका मनोबल बढ़ाया।
विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में विकास की धार बह रही है। भूपेश सरकार लगातार क्षेत्रवासियों को फायदा पहुचाने का कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। जलजीवन मिशन योजना के तहत घर-घर तक पानी पहुंचाने का काम सरकार कर रही है। विधायक राजमन बेंजाम ने आगे कहा कि भूपेश बघेल की सरकार के द्वारा प्रारंभ की गयी स्वामी आत्मानंद स्कूल के माध्यम से गरीब परिवार के बच्चे इंग्लिश बोलने लगे है। जिसे देखकर भाजपाई बात हजम नहीं कर पा रहे है और असामाजिक तत्वों के जरिये लोगों तक गलत खबर पंहुचा रहे हैं। ये वे विरोधी हैं जिनके खुद के बच्चे शहर के सबसे महंगे इंग्लिश माध्यम स्कूलों में पढ़ रहे हैं, वही लोग आज स्वामी आत्मानन्द स्कूल का विरोध कर रहें हैं।
इस सभा में शिरकत करने पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम मौर्य ने जोश भरते हुए माई दन्तेश्वरी व कॉंग्रेस पार्टी का नारा लगाते हुए कहा कि अगला चुनाव हमें विधायक के नेतृत्व में लड़ना है और कांग्रेस की सरकार लाना है। हम सब को एकजुट होकर काम करना है। सरकार के योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम हम सब को मिलकर करना है।
बूथ स्तरीय कार्यक्रम में चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम,जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष एवं सदस्य भवन सन्निर्माण व कर्मकार मंडल बलराम मौर्य,प्रदेश महासचिव रुक्मणी कर्मा, जिला महामंत्री सुन्दर सोढ़ी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बास्तानार के अध्यक्ष चन्द्रशेखर ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि, दिनेश ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े, विधायक प्रतिनिधि बेड़ता राम, राजेन्द्र बघेल,जगबन्धु ठाकुर,मानसिंग ठाकुर,संजय पटेल,देवेन्द्र पोडियामी,मोहनीश नाग,सुरेन्द्र सिंह होंडा,मनकू मुचाकी,मुन्ना बघेल,धन्नी दास,सोनारू नाग,लक्मन कर्मा,संतोष कश्यप,बेड़ता राम,कनकदई सोढ़ी,चंदा ठाकुर,पार्वती,कनककला वेक,तुलसी सेठिया,अरजू एवं बास्तानार ब्लॉक के समस्त बूथ अध्यक्ष व जोन एवं सेक्टर प्रभारी एवं कार्यक्रता उपस्थित रहे।