बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 1,25,000 रूपये
जगदलपुर। नशे के कारोबार को ध्वस्त करने बस्तर पुलिस प्रतिबद्ध नजर आ रही है। एक बार फिर बस्तर पुलिस को गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में सफलता मिली है। दरअसल थाना बोधघाट को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति उड़ीसा की ओर से अवैध रूप से गांजा का परिवहन कर बस के माध्यम से जगदलपुर से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया था।
बोधघाट थाना प्रभारी ‘धनंजय सिन्हा’ ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त टीम के द्वारा बस स्टैण्ड में 03 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर बस स्टैण्ड के पीछे घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम विकाश पाल, प्रिंस राजा बुंदेला एवं अजय वासुदेव निवासी उत्तर प्रदेश होना बताया। साथ ही 25 किलोग्राम अवैध गांजा का परिवहन उड़ीसा सीमा से करते हुए उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 25 किलोग्राम गांजा एवं 03 नग मोबाईल जप्त किया है। जप्त गांजा की अनुमानित कीमत 1,25,000 रूपये आंकी गई है। बहरहाल तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को जेल भेजा गया है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..