जगदलपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके शुक्रवार 15 अक्टूबर से तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर रहेंगी। वे शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे एयर इंडिया के नियमित विमान से जगदलपुर पहुंचेंगी। इसके पश्चात् वे शाम 4.00 बजे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मुलाकात करेंगी। शाम 5.30 बजे वे राजमहल परिसर स्थित माईं दंतेश्वरी का दर्शन और पूजन-अर्चन करेंगी। इसके पश्चात् भीतर रैनी के दिन संचालित होने वाले आठ चक्के के विजय रथ की परिक्रमा में शामिल होंगी। राज्यपाल शनिवार 16 अक्टूबर को जगदलपुर के कुम्हड़ाकोट में होने वाले नुआखाई कार्यक्रम में भी शामिल होंगी। वे रविवार को दोपहर 12.30 बजे एयर इंडिया के नियमित विमान से रायपुर के लिए रवाना होंगी।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..