अलग-अलग नक्सल अपराधों में संलिप्त, 13 स्थाई वारंट लंबित आरोपी गिरफ्तार, 10 हजार का था ईनाम

बीजापुर। जिले के थाना मिरतुर से उप निरीक्षक सुरेश चन्द्र यादव के व जिला बल एवं केरिपु 199 की संयुक्त पार्टी हुर्रेपाल एरिया डॉमिनेशन कार्यवाही एवं नक्सली आरोपियों/वारंटियों की तलाश में रवाना हुई थी। अभियान के दौरान पुलिस पार्टी के द्वारा बेचापाल से 01 स्थाई वारंटी राजकुमार ओयाम पिता छन्नु ओयाम जाति मुरिया उम्र 40 वर्ष साकिन बेचापाल थाना मिरतुर को पकड़ा गया। उक्त वारंटी पर थाना मिरतुर के 02 अपराधों में भी वांछित था। स्थाई वारंटी राजकुमार ओयाम के गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक बीजापुर के द्वारा 10 हजार का नगद ईनाम भी घोषित किया गया है।

दिनांक 01.10.2018 को थाना मिरतुर में विधिवत कार्यवाही उपरान्त बीजापुर न्यायालय पेश किया गया। थाना मिरतुर उप निरीक्षक सुरेश चन्द्र व टीम के द्वारा लगातार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी में किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप ईनामी एवं लम्बे समय से फरार स्थाई वांरटी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!