मुख्यमंत्री का दो दिवसीय बस्तर प्रवास, मुरिया दरबार में होंगे शामिल, बादल, कलागुड़ी सहित लगभग 230 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की देंगे सौगात

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर शनिवार को जगदलपुर पहुंचेंगे। वे यहां शनिवार को वायुमार्ग से दोपहर 12 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। इसके पश्चात् वे मां दंतेश्वरी के दर्शन एवं पूजा-अर्चन के पश्चात् मुरिया दरबार में शामिल होंगे। बस्तर की आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए आसना में निर्मित बस्तर एकेडमी ऑफ डांस, आर्ट एंड लैंग्वेज (बादल) का लोकार्पण करने के साथ ही यहां लगभग 230 करोड़ रुपए के अन्य कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे। बस्तर की हस्तशिल्प कला सजीव प्रदर्शन के लिए निर्मित कलागुड़ी का लोकार्पण भी करेंगे।

मुख्यमंत्री इसके साथ ही दलपत सागर के सौन्दर्यीकरण कार्य का जायजा लेने के साथ ही बस्तरिया हस्तशिल्प कला के सजीव प्रदर्शन के लिए बनाए गए कलागुड़ी का लोकार्पण भी करेंगे। इसके साथ ही वे गोल बाजार में व्यवसायिक कॉम्पलेक्स का भूमिपूजन भी करेंगे। बस्तर दशहरा के दौरान दंतेश्वरी मंदिर के समक्ष लोक संस्कृतियों के संरक्षण के लिए आयोजित किए जा रहे देवी मंडई में शामिल होंगे। लालबाग में रात्रिकालीन खेल अभ्यास की सुविधा के लिए स्थपित किए गए हाईमास्ट लाईटों का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। वे रात्रि को बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के भवन में संस्थान के सदस्यों से भेंट पश्चात् भोज कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!