बीजापुर। जिले के थाना बासागुड़ा से निरीक्षक सुरेन्द्र राम यादव व जिलाबल एवं केरिपु बल द्वारा फरार आरोपियों की तलाश एवं एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम चिपुरभठी, पुतकेल की ओर रवाना हुये थे। मुखबीर की सूचना के आधार पर चिपुरभठी, पुतकेल के जंगल में नक्सली अपराध में फरार दो आरोपी 01. वेको पोदिया पिता वेको सुक्कू उम्र 27 वर्ष साकिन चिपुरभठी थाना बासागुड़ा (डीएकेएमएस सदस्य), 02. पुनेम हुंगा पिता बुदरू उम्र 27 वर्ष साकिन चिपुरभठी थाना बासागुड़ा (डीएकेएमएस सदस्य), को पकड़ा गया। जो तिमापुर के पास तोमर ट्रेवल्स की बस में आगजनी करने की घटना में शामिल थे।
उक्त दोनो आरोपियों के विरूद्ध थाना बासागुड़ा के अपराध क्रमांक 07/2018 धारा 147, 148, 149, 435, 341 भादवि. 25 आर्म्स एक्ट के प्रकरण के आरोपी होने से थाना बासागुड़ा में विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।