थाना जांगला एवं केरिपु बल 222 की कार्यवाही से 03 स्थाई वारंटी गिरफ्तार, गिरफ्तारी हेतु 15 हजार का ईनाम था घोषित

बीजापुर। जिले के थाना जांगला से उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी, भोज गुप्ता व सीआरपीएफ डीसी प्रभाकर नायक एवं जिला बल, केरिपु 222 की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन, आरोपियों /वारंटियों की तलाश में ग्राम पोटेनार की ओर रवाना हुई थी ।
जिस दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर पोटेनार से 03 स्थाई वारंटियों को पकड़ा गया…
1. लेकाम बलराम पिता डुमा उर्फ हुंगा उम्र 38 वर्ष साकिन मचामपारा पोटेनार थाना जांगला, 03 स्थाई वारंट लंबित एवं 10 हजार का ईनाम घोषित, वर्तमान में जनमिलिशिया सदस्य के रूप में संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत है।
2. आलम रामा पिता लखमू उम्र 32 वर्ष साकिन मचामपारा थाना जांगला, 02 स्थाई वारंट लंबित, 05 हजार का ईनाम घोषित, वर्तमान में जनमिलिशिया सदस्य के रूप में संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत है।
3. आलम पाण्डू पिता गुुण्डा उम्र 51 वर्ष साकिन मचामपारा पोटेनार थाना जांगला, वर्तमान में भूमकाल मिलिशिया के रूप में सक्रिय रूप से कार्यरत है।
थाना जांगला में विधिवत कार्यवाही उपरान्त आज दिनांक 01.10.2018 को न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।