शपथग्रहण समारोह 24 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से तत्पश्चात स्वरूची भोज का आयोजन
जगदलपुर। बस्तर जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह 24 अक्टूबर को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया है जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश करेंगी विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम की सभापति कविता साहू, भूतपूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप एवं पूर्व विधायक जगदलपुर संतोष बाफना की गरिमामय उपस्थिति में की गई है।
विदित हो कि जिला अधिवक्ता संघ जगदलपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के कार्यकाल 2021-23 के अध्यक्ष पद पर दिनेश चंद्र जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बसंत जोशी, कनिष्ठ उपाध्याक्ष के पद पर प्रिती वानखेड़े, सचिव पद पर भुपेंद्र सिंह ठाकुर,सह सचिव पद पर विकास दाऊ सांस्कृतिक एवं क्रृडा सचिव पद पर विपुल श्रीवास्तव, एवं कार्यकारिणी सदस्य के पद पर अवधेश कुमार झा, ऋषि तिवारी, राजकुमार दूधी, नितिन लुनावत शपथ ग्रहण करेंगे।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायालय के समस्त न्यायधीश एवं जिला अधिवक्ता संघ के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सदस्यों सहित पूर्व पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित न्यायालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..