युवा-कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, कार्यक्रमों की समीक्षा सहित आगामी रणनीति पर हुआ मंथन

बीजापुर। जिले के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुँचे प्रदेश युवा कॉंग्रेस उपाध्यक्ष एवं बस्तर सम्भाग प्रभारी चकेश्वर गढ़पाले, जिला युवा काँग्रेस बीजापुर अध्यक्ष मोहम्मद एजाज अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में जिला युवा कांग्रेस की मासिक बैठक आयोजित की गई थी। उक्त बैठक में युवा कांग्रेस द्वारा किये गए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी दिनों में युवा कांग्रेस द्वारा किये जाने वाले कार्यों पर भी मंथन किया गया।

ब्लॉक स्तर पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को टास्क दिया गया ज्यादा से ज्यादा बूथ स्तर पर कार्य करने के दिशा निर्देश दिया गया एव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार वन बूथ टेन युथ कार्यो की समीक्षा की गई एव जल्द से जल्द बचे हुए कार्यो को पूर्ण करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को क्षेत्र की जनता तक पहुचाने का कार्य युवा कांग्रेस दिया गया। उपस्थित युवाओं को प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी बस्तर संभाग, चकेश्वर गढ़पाले, प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय, बीजापुर युवा कांग्रेस सह प्रभारी बोधन देवांगन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस एजाज अहमद सिद्दीकी ने सम्बोधित किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, बेनहुर रावतीया, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कमलेश कारम, मनोज अवलम, बलराम कोरसा, भावेश कोरसा, सहदेव नाग, पुरुषोत्तम सल्लुर, प्रवीण डोंगरे, रवि कोरम, रोहित मण्डावी, विनोद तालुकदार, कामेश मोरला, जगदेव यादव सहित युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!