जगदलपुर। अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर शिकंजा कसने खनिज विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है। गौण खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए 10 वाहनों को जब्त किया गया। 25 अक्टूबर से आज तक जिले के काकड़ीघाट, कुम्हरावंड, जगदलपुर और छापर भानपुरी क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान चुना पत्थर और रेत का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों को जब्त किया गया है।
प्रभारी खनि अधिकारी ‘हेमंत चेरपा’ ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत कुछ दिनों से विभाग द्वारा अभियान चलाकर लगातार अवैध परिवहन करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में बड़ांजी में कमलू कश्यप द्वारा अवैध रुप से संचालित चूना पत्थर के खदान पर भी कार्यवाही की गई। इस प्रकरण में एक टिप्पर क्रमांक सीजी 17 एच 3368 को जब्त किया गया है। इसके साथ ही चुना पत्थर की अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर हाईवा क्रमांक सीजी 27 ए 6108, टिप्पर क्रमांक 17 एच 3119, सीजी 18 एच 1435 और रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर टिप्पर क्रमांक सीजी 17 एच 1855, सीजी 17 केएम 7643, सीजी 17 एच 2726, सीजी 17 केजी 8611, सीजी 17 केपी 2381 सीजी 17 केयू 6190 के विरुद्ध भी जब्ती की कार्यवाही की गई है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..