बाफना ने मांझी चालकी, पुजारी, सिरहा, गुनिया, पटेल, कोटवार को किया सम्मानित, कहा – देवगुड़ी मजबूत तो गांव के साथ समाज भी मजबूत

जगदलपुर। ग्राम पंचायत बिलोरी अंतर्गत ग्राम पोड़ागूड़ा में विधायक संतोष बाफना द्वारा मांझी चालकी, पुजारी, सिरहा, गुनिया, पटेल, कोटवार को आज एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष पदलाम नाग, हाटपदमुर जनपद सदस्य सोनसाय कश्यप, धरमुराम मंडावी, विधायक प्रतिनिधि बी. जयराम, संजय पटेल, डमरू भारती, श्रवण सिंह, मोहन बघेल, राजू पोयाम, विष्णू प्रसाद, निलाम्बर सेठिया के साथ ही समस्त 78 ग्राम पंचायतो के सरपंच एवं पंचगणो के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक संतोष बाफना ने कहा कि हमारे समाज में माता को शक्ति का प्रतीक माना जाता है। जब शिक्षा की बात होती है तो माँ सरस्वती, धन की बात होती है तो माँ लक्ष्मी और सुरक्षा शक्ति की बात होती है तो माँ दंतेश्वरी की उपासना की जाती है। वैसे ही देवगुड़ी का अपना महत्व है। उन्होंने पोड़गूड़ा के लोगों से भरे सामुदायिक भवन में उपस्थित समस्त ग्राम पंचायतों से पहुँचे, हजारो समाज के जुडे़ लोगो के साथ ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जब देवगुड़ी मजबुत होगा तो समाज और गांव मजबुत होगा। मैं जितना हो सकता है उतना सहयोग करने सदैव तैयार रहता हूँ और आप लोगों के साथ हूँ। ग्राम पंचायतो की समस्या का निराकरण के साथ विकास और आप लोगों को सुविधा देने मैं हमेशा तत्पर रहा हूँ।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

6 thoughts on “बाफना ने मांझी चालकी, पुजारी, सिरहा, गुनिया, पटेल, कोटवार को किया सम्मानित, कहा – देवगुड़ी मजबूत तो गांव के साथ समाज भी मजबूत

  1. 779525 363148Should tow line this caravan together with van trailer home your entire family quick get exposed towards the issues along with reversing create tight placement. awnings 112278

  2. 633383 534149Wow truly glad i came across your internet internet site, i??ll be positive to visit back now i??ve bookmarked it??. 642341

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!