सिलगेर-तर्रेम के बीच पुलिस टीम पर फायरिंग की घटना में शामिल 02 माओवादी चढ़े बीजापुर पुलिस के हत्थे, थाना बासागुड़ा, तर्रेम व STF की संयुक्त कार्रवाई

बीजापुर। जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत थाना बासागुड़ा, थाना तर्रेम एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम कोरसागुड़ा, आउटपल्ली की ओर निकली थी। अभियान के दौरान संयुक्त टीम के द्वारा कोरसागुड़ा से 02 माओवादियों को पकड़ा गया। 1. डोडी रामा पिता डोडी सन्नू उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया साकिन कोरसागुड़ा थाना तर्रेम।
2. कुंजाम लच्छु पिता गुट्टा उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोरसागुड़ा थाना तर्रेम जिला बीजापुर।

उक्त माओवादी दिनांक 21.03.2021 को थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत तर्रेम एवं सिलगेर के मध्य पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल थे। पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना तर्रेम में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा पेश किया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!