संसदीय सचिव ‘रेखचंद जैन’ व क्रेडा चेयरमेन ‘मिथिलेश स्वर्णकार’ के प्रयासों से अस्वस्थ जरुरतमंद को मिली आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वेच्छानुदान मद से प्रदान की ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता

जगदलपुर। विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के प्रयासों से शहर के मेटगुडा निवासी रेखा नायक पिता स्व. भगवान चंद्र नायक को गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के कारण इलाज हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वेच्छानुदान मद से ढाई लाख रुपए प्रदान की गई।

ज्ञात हो कि शहर के मेटगुडा निवासी रेखा नायक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं व इलाज हेतु आर्थिक परेशानियों का सामना कर रही थीं। विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन व छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आर्थिक सहायता प्रदान करने का निवेदन किया था। जिस पर प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदनशीलता के साथ ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

इस अवसर पर रेखा नायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, विधायक रेखचंद जैन, क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की संवेदनशील कांग्रेस सरकार के इस आर्थिक सहायता से अब वे अपना इलाज सही ढंग से करवा सकती हैं। इसके लिए नायक परिवार प्रदेश की संवेदनशील कांग्रेस सरकार का सदैव आभारी रहेगा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद जोहान सुता, गौरनाथ नाग, अवधेश गौतम, अवधेश झा उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!