आदिम जाति मंत्री ने गांधी जयंती के दौरान गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का किया समापन, स्वच्छता-कर्मियों का किया सम्मान व स्वच्छता की शपथ दिलाकर, स्वच्छता हेतु जागरूक करने लोगों से किया आग्रह

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के समापन के दौरान सुभाष वार्ड स्थित शहीद स्मारक स्थल में आदिम जाति मंत्री छ.ग.शासन केदार कश्यप ने महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए स्वच्छता की शपथ भी दिलावाई। साथ ही कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्वच्छता कर्मी महिलाओं का शॉल व श्रीफल देकर सम्मान भी किया।

उक्त क्रार्यक्रम के पश्चात आदिम जाति मंत्री केदार कश्यप गुरुगोविंद सिंह वार्ड के अंतर्गत एमपीएम हॉस्पिटल रोड स्थित घरों में जाकर वार्ड वासियों से गीला कचरा व सूखा कचरा संग्रहण करके नगर निगम की गाड़ी में डालने व अन्य लोगों को जागृत करने का काम करने हेतु आग्रह किया। जिससे लोग कचरे को रोड व नाली में ना डाले।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से विधायक जगदलपुर संतोष बाफना, निगम सभापति शेषनारायण तिवारी, पार्षद रजनीश पाणिग्राही, संग्राम सिंह राणा, सुरेश गुप्ता, राजपाल कसेर, नरसिंग राव एवं मनोहर दत्त तिवारी, अंजू राय, लक्ष्मी कश्यप, फुलेश्वरी कराई, अनिता श्रीवास्तव, राधा बघेल, त्रिवेणी रंधारी, माहेश्वरी ठाकुर, सुरेश कश्यप, संतोष नाग, संतोष गौर, दिनेश के.जी., प्रकाश रावल, हेमसिंग देवांगन, अमर झा, आयुक्त ए. के.हलधर, प्रमोद साहू, एन. एन. उपाध्याय, राकेश यादव, अरुण कुमार यादव, सुशील कर्मा, अमित सरकार सहित निगम कर्मचारी, कार्यकर्ता व आम जनमानस मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!