प्रधान मुख्य वनसंरक्षक ने किया इन्द्रावती टाइगर रिज़र्व बीजापुर का दो दिवसीय दौरा, नरवा के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण व अवलोकन कर तय मियाद में कार्य में पूर्ण करने के दिये निर्देश

बीजापुर। प्रधान मुख्य वनसंरक्षक वन्यप्राणी छत्तीसगढ़ शासन पी० वी० नरसिम्हा राव इन्द्रावती टाइगर रिज़र्व बीजापुर के दो दिवसीय दौरे पर रहे। दौरा कार्यक्रम में नरसिम्हा राव ने अखिल भारतीय बाघ गढना कि स्तिथि का ज्याज लिया। राव ने टाइगर रिज़र्व क्षेत्र के विभिन्न परिक्षेत्रों में नरवा के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण और अवलोकन करते तय समयावधि में निर्माण कार्यो को पूर्ण करने का निर्देश दिया। जंगलो और वन्यप्राणियों के संरक्षण को लेकर ग्रामीण और सरपंच और वनसमिति के सदस्यों से अपील की।

नरसिम्हा राव ने दो दिवसीय दौरे में गिरते भूजल स्तर पर चिंता व्यक्त करते डेम, एनीकट, केबिन स्ट्रक्चर के निर्माण कार्यो को जल्दी निपटाने को कहा। नरवा के तहत कराए जा रहे कुमला नाला, गुदमा नाला, एरामंगी पहुंचकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण व अवलोकन किया। साथ ही भैरमगढ़ परिक्षेत्र के पालीफुल नाला का भी प्रधान मुख्य वनसंरक्षण वन्यप्राणी ने निरीक्षण किया।

जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों से प्रधान मुख्य वनसंरक्षण पी वी नरसिम्हाराव ने जंगलो को बचाने और शिकार न करने की अपील की है। दौरा कार्यक्रम में नरसिम्हा राव ने एरमनार सरपंच चैतराम और एरमनार वन समिति अध्यक्ष सतीश कुडियम से क्षेत्र में वन्यप्राणियो की स्तिथि और जंगलों को आग और बेवजह कटने से बचाने को लेकर बातचीत की। सरपंच और वन समिति अध्यक्ष ने भी हरसंभव जल, जंगल और वन्यप्राणियों के बचाव और संरक्षण का भरोसा दिलाया।

दो दिवसीय दौरे में प्रधान मुख्य वनसंरक्षण वन्यप्राणी छ ग शासन पी वी नरसिम्हा राव के साथ, सीसीएफ अभय श्रीवास्तव, उपसंचालक आईटीआर डी के मेहर, एसडीओ अग्रवाल, परिक्षेत्राधिकारी अजय कावरे सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!