कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत बाल दिवस सप्ताह के दरम्यान ग्रामीण अंचल में हुआ कबड्डी प्रतियोगिता का संयुक्त आयोजन, ग्रामीणों व खिलाड़ियों में दिखा उत्साह और उमंग

आयोजन के दौरान पुलिस थाना बोरतलाव द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग संचालित करते हुए सभी उपस्थित लोगों को जागरुक ओर कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन करने व टीकाकरण महाअभियान में कराने के लिए विशेष रूप से किया गया निर्देशित

राजनांदगांव। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन पर पुलिस एवं जनता के बीच मधुर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से कम्युनिटी पुलिसंग अंतर्गत ग्राम गोठियाटोला बागरेकशा ओर पुलिस थाना बोरतलाव द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित करते हुए आम जनता एवं पुलिस के बीच मधुर संबंध बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील दूरस्थ गोठियाटोला ग्राम-बागरेकशा में एक दिवसीय पुरूष कब्बडी खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन कब्बड्डी समिति के प्रमुख प्रकाश मंडावी, राजेंद्र मंडावी, अक्षय कुमार, रतन तुलावे, दुलीचंद कमर आदि ओर सभी ग्राम प्रमुख सहित सभी युवावर्ग और ग्रामीणों को प्रोत्साहित और आवश्यक सहयोग प्रदाय करते हुए कराया गया।

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 18.11.2021 को स्थानीय पुलिस थाना बोरतलाव, जन प्रतिनिधियो, ग्रामीणों द्वारा सुभारंभ कर खेल प्रारंभ हुआ, जिसमें वृहद रूप से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के करीबन 40 से ज्यादा बच्चो/युवाओं की टीमों ने भाग लिया एवं अच्छे खेल और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए खिलाडियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया गया. लागातार हुए मैच के उपरांत कब्बड़ी मैच का फाइनल मैच दिनांक 19.11.2021 को अंतिम चरण फाईनल में पहुंची मां बम्लेश्वरी क्लब पीटेपानी एवं गोंडवाना क्लब डोंगरगढ़ के मध्य हुआ, जिसमे एक रोमांचक मुकाबले में गोंडवाना क्लब डोंगरगढ़ की टीम विजय रही। दूसरे स्थान पर पीटेपानी की टीम रही।

समापन अवसर के दौरान थाना प्रभारी अब्दुल समीर द्वारा बताया गया कि सीमित संसाधनों के बावजूद एक दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ऐसे खेल आयोजनों का होना एवं यहां लोगों का उत्साह के साथ प्रतिस्पर्धा में शामिल होकर सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना ही इस इस खेल आयोजन को सफल ओरमहत्वपूर्ण बनाता है जिसमें बेहतरीन खेल भावना का प्रदर्शन किया गया। पुलिस विभाग के सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन परआयोजित इस दुरस्थ ग्राम गोठियाटोला बागरेकसा में इस कब्बडी खेल के आयोजन को सफल बनाने के लिये क्षेत्र के ग्रामवासियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, जो काफी सराहनीय है। जहां खिलाड़ी अपनी खेल भावना का प्रदर्शन करने व विजयी लक्ष पाने पूरी जी-जान लगा देते हैं, वहीं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिये दर्शको की उपस्थित भी अनिवार्य है, जो पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

साथ ही इस मंच के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसने सामाजिक कुरुतियो को दूर करने, यातायात नियमों का पालन करने, कोविड़ प्रोटोकाल का पालन करने और टीकाकरण कराने और पुलिस मित्र, सामुदायिक पुलिसिंग आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। व अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजन के सम्बन्ध में खिलाड़ियों को अच्छे खेल का प्रदर्शन करने और आयोजन समिति को सफल संचालन के लिये बधाई दी गई। अंत मेंप्रथम पुरस्कार नगद 7001 रूपये राशि (पुलिस विभाग द्वारा प्रदत्त), विनिंग कप और कई अन्य ढेर सारे अन्य ईनाम, व्यक्तिगत पुरस्कार आदि खिलाडियों को वितरण किया गया।

इस प्रतियोगिता में दौरान उपस्थित जिला सदस्य रामछत्री बाई, जनपद सदस्य टोमिन बाई, सरपंच- ढालचंद मेश्राम, सचिव हलधार यादव, ग्राम पटेल गिरधारी राम, मदन कुमरे, मौजलाल , गोविंदआदि सहित अन्य जनप्रतिनिधियो द्वारा उक्त आयोजन से एक दूरस्थ संवेदनशील क्षेत्र में कब्बडी के सफल आयोजन के लिये आयोजन में शामिल ग्रामवासी खासकर महिलाओं बच्चों ओर बुजुर्गो के सहयोग से बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाया गया। क्षेत्र मे सभी खिलाड़ी, निर्णायक समिति और दर्शकदीर्घा द्वारा इस सफल संयुक्त आयोजन की काफी सराहना की गई।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Related Posts

शहर विकास के संकल्प का महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा घोषणा पत्र – अमर अग्रवाल

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शनिवार को घोषणा पत्र समिति की फाइनल ड्राफ्ट की बैठक हुई। बैठक में घोषणा पत्र समिति के संयोजक पूर्व मंत्री…

Spread the love

सर्वस्पर्शी बजट के लिए मंत्री केदार कश्यप ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री का माना आभार, कहा – बजट देश के विकास को और गति प्रदान करेगा

जगदलपुर। बजट 2025 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार में केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने बजट को देश के विकास को गति देने वाला बजट बताया है ।…

Spread the love

You Missed

शहर विकास के संकल्प का महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा घोषणा पत्र – अमर अग्रवाल

शहर विकास के संकल्प का महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा घोषणा पत्र – अमर अग्रवाल

सर्वस्पर्शी बजट के लिए मंत्री केदार कश्यप ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री का माना आभार, कहा – बजट देश के विकास को और गति प्रदान करेगा

सर्वस्पर्शी बजट के लिए मंत्री केदार कश्यप ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री का माना आभार, कहा – बजट देश के विकास को और गति प्रदान करेगा

भाजपा का प्रचार-प्रसार अभियान हुआ तेज, डोर-टू-डोर जनसंपर्क में लगायी पूरी ऊर्जा

भाजपा का प्रचार-प्रसार अभियान हुआ तेज, डोर-टू-डोर जनसंपर्क में लगायी पूरी ऊर्जा

राजनीतिक जगत के जाज्वल्यमान सूर्य ‘संजय पाण्डे’ सूर्योदय से पूर्व ही निकले जनसंपर्क पर, भाजपा के सूर्योदय का लिया संकल्प

राजनीतिक जगत के जाज्वल्यमान सूर्य ‘संजय पाण्डे’ सूर्योदय से पूर्व ही निकले जनसंपर्क पर, भाजपा के सूर्योदय का लिया संकल्प

मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान घोर आपत्तिजनक, कांग्रेस का सनातन विरोधी चरित्र उजागर – वेदप्रकाश पाण्डेय

मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान घोर आपत्तिजनक, कांग्रेस का सनातन विरोधी चरित्र उजागर – वेदप्रकाश पाण्डेय

सघन जनसंपर्क में जुटे भाजपा महापौर प्रत्याशी ‘संजय पाण्डे’, शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पहुंचकर लोगों से मांगा जनसमर्थन

सघन जनसंपर्क में जुटे भाजपा महापौर प्रत्याशी ‘संजय पाण्डे’, शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पहुंचकर लोगों से मांगा जनसमर्थन
error: Content is protected !!