जगदलपुर। लगातार कार्रवाई से बौखलाते गांजा तस्कर हर बार तस्करी के कोई नये पैंतरे ढूंढ ले आते हैं। ऐसे में पुलिस भी कहां पीछे रहने वाली है। लाख पैंतरों के बावजूद आखिर पुलिस तस्करों को दबोच ही लेती है। ऐसा ही एक मामला शहर के रेलवे स्टेशन से सामने आया है। जिसमें दो संदिग्ध को लाखों की गांजा तस्करी करते हुए बोधघाट पुलिस व रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल आरपीएफ एवं बोधघाट पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर ट्रेन के माध्यम से अवैध रूप से गांजा की तस्करी की जा रही है। फिर क्या था सूचना पर एसएसपी जितेन्द्र सिंह मीणा एवं एएसपी ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन व सीएसपी किरण चव्हाण के पर्यवेक्षण में बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा एवं आरपीएफ के नेतृत्व में कार्यवाही करने टीम बनाकर रवाना किया गया था। इस टीम के द्वारा रेल्वे स्टेशन में दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम दामबारू पदुआ एवं रामशिसा निवासी कोरापुट (उडीसा) का होना बताया। जिनकी तलाशी लेने पर 25 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपियों ने विशाखापत्तनम-किरंदुल एक्सप्रेस ट्रेन में उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर गांजा तस्करी कर ग्राहक की तलाश में जगदलपुर आना स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपियों के कब्जे से कुल 25 किलो गांजा, 03 मोबाइल, आधार कार्ड बरामद कर जप्त किया गया। जप्त गांजे की अनुमानित कीमत 1,75,000 रू. आंकी गई है। बहरहाल मामले में आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को न्यायालय भेजा गया है।