केंद्र सरकार की विफलताओं को लेकर संसदीय सचिव, विधायक, महापौर व सभापति निकले जनसंपर्क पदयात्रा पर, राष्ट्रीय मितानिन दिवस पर मितानिन बहनों का किया सम्मान

जगदलपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार के द्वारा लगातार बढ़ाए जा रहे मंहगाई के विरुद्ध प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के तहत आज शहर के जवाहर नगर वार्ड एवं संजय गांधी वार्ड में जनजागरण अभियान चलाया। जिसमें विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, जनजागरण अभियान की प्रभारी एवं दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, दक्षिण ब्लाक प्रभारी कविता साहू, महापौर सफीरा साहू एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री यशवर्धन राव सहित कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने केंद्र सरकार की मंहगाई बढ़ाने वाली नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जिस तरह से खाने-पीने की चीजों सहित पेट्रोलियम पदार्थों एवं रसोई गैस का दाम बढ़ा रही है, इससे मध्यम वर्गीय परिवार का बजट गड़बड़ा गया है।
इस अवसर पर विधायक दंतेवाड़ा एवं जनजागरण अभियान की जिला प्रभारी देवती कर्मा ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार मंहगाई बढ़ाने का काम कर रही है उससे आम जनता त्रस्त है और आने वाले चुनावों में जनता इनके अहंकार और जनविरोधी फैसलों का मूंह तोड़ जवाब देगी।

दक्षिण ब्लाक जनजागरण अभियान की प्रभारी एवं नगर निगम की सभापति कविता साहू ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है।
महापौर सफीरा साहू ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ खासकर गृहणियों को हो रही परेशानियों को सामने रखा।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री यशवर्धन राव, ब्लाक अध्यक्ष कैलाश नाग, पार्षद कोमल सेना, कमलेश पाठक, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, मनोनीत पार्षद सुरेंद्र झा , पूर्व पार्षद जोहन सुता, सुषमा सुता, मनोज, राकेश मौर्य, वेंकट राव, शहनवाज खान, महेश द्विवेदी, संदीप दास, महेश सिंह ठाकुर, अफरोज बेगम, एस नीला, विजय, अंजना नाग, पापिया गाईन, सुजित सेना, आनंद मिश्रा, सहित कांग्रेस के सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभागों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!