भूपेश सरकार में मिल रहा है माहरा समाज को सम्मान – मोहनीश नाग

जगदलपुर। विधायक मीडिया प्रतिनिधि मोहनीश नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में भुपेश सरकार जब से आयी है तब से प्रदेश की जनता को हर क्षेत्र में लाभ पहुचाने का काम कर रही है। पिछले कुछ समय से माहरा समाज अपनी आरक्षण की मूल मांग को लेकर परेशानियों से जूझ रही है। लेकिन जब से केबिनेट मंत्री कवासी लखमा व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम के नेतृत्व में समाज के लोग मुख्यमंत्री से मिले है समाज की परेशानी हल होती दिख रही है।

मुख्यमंत्री बघेल ने समाज को मूल निवासी होने का पहचान दिया है बस्तर हाई स्कूल का नामकरण करके जगतु माहरा हाई स्कूल व महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज का नाम धरमु माहरा के नाम से करने का घोषणा किया है। साथ ही जगदलपुर शहर में जगतु माहरा के नाम से भव्य भवन बनाने का भी घोषणा किया गया जिसके लिये पूरे जिलाभर के माहरा समाज के लोगो मे उत्साह दिखाई दे रही है एवं भरोसा जताया जा रहा है कि भुपेश सरकार में हमें आरक्षण की भी लाभ मिलेगी।

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने माहरा समाज की आरक्षण की मूल मांग को लेकर महाधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में लंबित प्रकरण को जल्दी से निपटारा करने का आश्वासन दिया व मुख्यसचिव को निर्देश दिया कि कोर्ट में प्रकरण निपटने के तुरंत बाद माहरा समाज को आरक्षण देंना है।

मुख्यमंत्री के समक्ष कवासी लखमा ने समाज की और से बात रखी कि माहरा समाज बस्तर में बहुत विशालकाय समाज है और हमेशा कांग्रेस का साथ देते है अगर कांग्रेस सरकार में इनका काम नही हुआ तो कभी नही होगा इनको आरक्षण देना ही होगा।

मोहनीश नाग ने कहा कि पिछली सरकार में भी समाज के नाम से पहचान देने की मांग किया गया था पर पिछली सरकार ने माहरा समाज को हल्के में लिया जिसका परिणाम पूरे बस्तर में भाजपा मुक्त किया। मुख्यमंत्री के द्वारा दिये आश्वासन व सम्मान के लिए माहरा समाज आपका आभारी रहेगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!