अवैध शराब बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार, 160 बोतल देशी प्लेन शराब समेत नगद राशि जब्त, गांधी जयंती के दौरान अधिक लाभार्जन हेतु अवैध रुप से बेची जा रही थी शराब

Ro. No. :- 13171/10

बालोद। पुलिस अधीक्षक बालोद आई. के. एलेसेला, अति. पुलिस अधीक्षक जे. आर. ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक अलीम खान के नेतृत्व एवं दिशानिर्देशन में राजहरा के आस पास अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाये जाने के आदेश पर थाना प्रभारी मनीश सिह परिहार द्वारा टीम गठित कर अवैध शराब बिक्री करने वाले जोसफ़ बक्श पिता गुलमीर बक्स उम्र 46 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 12 केलाबाडी, पुराना बाजार राजहरा के घर राजहरा पुलिस टीम सहित दबिश देकर जोसफ़ बक्स द्वारा अपने घर में छुपाये 160 पौव्वा देशी प्लेन शराब कीमत 8000 रु एवं बिक्री रकम नगदी 2300 रु जुमला कीमत 10300 को जब्त किया गया।

आरोपी जोसफ़ बक्स के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। बता दें कि उक्त आरोपी 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर अधिक लाभार्जन के आशय से अवैध रुप से शराब रखकर बिक्री कर रहा था। जिसे थाना राजहरा के उप निरीक्षक मनीश कुमार नेताम, महिला प्र. आर लता तिवारी, प्र. आर. हरीशंकर सिह, आर. पवन धीर, नेमसिह निषाद सहित टीम द्वारा छापा मार कर पकड़ने के उपरान्त कार्यवाही की गयी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!