बस्तर पुलिस ने किया जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन : असामाजिक गतिविधियों, अपराधों व संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील

जगदलपुर। अपराध नियंत्रण के लिए बस्तर पुलिस आए दिन आम नागरिकों के साथ सामंजस्य स्थापित कर नये-नये प्रयोग कर रही है। इसी तारतम्य में एक ओर उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देश पर बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों पर अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। वहीं दूसरी ओर आम जनता के बीच पहुंचकर सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत लोगों के विभागीय समस्याओं का मौके पर निराकरण कर पुलिस और आम जनता के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा जगदलपुर स्थित संजय गांधी वार्ड स्थित रेल्वे काॅलोनी में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

जिसमें उप पुलिस महानिरीक्षक मीणा के द्वारा स्वयं जनता के मध्य बैठकर पुलिसिंग के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया एवं बेहतर पुलिसिंग हेतु जनता से सुझाव भी लिया गया। साथ ही अपील भी किया गया है कि असामाजिक गतिविधियों, अपराध की सूचना, नये किरायेदारों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सम्पर्क करने के साथ ही महिलाओं और बच्चों के सुरक्षा हेतु तैनात पिंक टीम एवं महिला सहायता प्रकोष्ठ जगदलपुर के सक्रियता एवं सम्पर्क सुत्र के संबंध में भी अवगत कराया गया। इसके अलावा सायबर फ्रॉड के मामलें में सावधान रहने, सीसीटीवी कैमरे की उपयोगिता एवं बढ़ावा देने की अपील भी किया गया है। उक्त कार्यक्रम में वार्डवासियों के द्वारा बेहतर पुलिसिंग हेतु आवश्यक सुझाव भी दिया गया है। उक्त कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) हेमसागर सिदार, थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहू एवं वार्ड पार्षद कोमल सेना व वार्डवासी मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!