नगरीय निकाय चुनाव : सरकारी कर्मचारी पर भाजपा के प्रचार का आरोप, बंडलापाल से हटाने कांग्रेसियों ने की मांग

बीजापुर। जिले में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। 20 दिसम्बर को भैरमगढ़ व भोपालपटनम नगरीय निकाय का चुनाव होना है जिसकी आचार संहिता लागु हो चुकी है।
भैरमगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में सरकारी कर्मचारी बंडलापाल माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक शिव समरथ के द्वारा भाजपा का प्रचार किया जा रहा है, जिसकी लिखित शिकायत जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की है। शिकायत में कांग्रेसियों ने कहा है कि शिव समरथ एक शासकीय कर्मचारी हैं उनके द्वारा भाजपा का प्रचार किया जा रहा है, इस कारण शिव समरथ को जिले के अन्य विकासखंड में स्थानांतरण करने की मांग की है।

वहीं शिक्षक शिव समरथ ने बताया कि मुझ पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं। मैं सामाजिक तौर से सक्रिय रहता हूँ जिस वजह से लोगों का मेरे यहाँ आनाजाना लगा रहता है। इस वजह से मुझे टारगेट किया जा रहा है। अभी प्रत्याशी तय ही नही तो प्रचार का आरोप लगाना गलत है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!