चूना पत्थर व रेत के अवैध परिवहन पर 04 वाहनों एवं परिवहनकर्ताओं पर खनिज विभाग की गई कार्रवाई

जगदलपुर। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार प्रभारी अधिकारी हेमंत चेरपा के मार्गदर्शन में खनिज विभाग के जांच दल के द्वारा बस्तर जिले में खनिज पदार्थों के अवैध परिवहन कर्ताओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके क्रम में आज जिले के नगरनार, जगदलपुर, कुम्हरावण्ड एवं सेमरा क्षेत्र में 2 वाहनों में गौण खनिज रेत के तथा 2 वाहनों में चूना पत्थर का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर परिवहनकर्ता के विरूद्ध अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है।

प्रभारी खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि खनिज विभाग के जांच दल के दौरान द्वारा टिप्पर क्रमांक सीजी 18 एच 1656 और टिप्पर क्रमांक सीजी 17 केजे 8611 को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इसी तरह चुना पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए हाईवा क्रमांक सीजी 17 केटी 9991, टिप्पर क्रमांक सीजी 18 एच 2190 को पकड़ा गया। इन सभी वाहनों को गौण खनिजों का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर जब्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!