चोकावाडा के सरपंच ने विधायक के समक्ष किया कांग्रेस प्रवेश, कांग्रेसी गमछा एवं फूलमाला पहनाकर विधायक रेखचंद जैन ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

जगदलपुर। विधायक रेखचंद जैन के विकास कार्यों एवं जनहितकारी योजनाओं से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत चोकावाडा के सरपंच बैधनाथ नाग ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। विदित हो की बैधनाथ नाग भाजपा के सक्रिय सदस्य थे। कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर आज जब नल-जल योजना के भूमिपूजन के लिए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन चोकावाडा पहुंचे तो सरपंच बैधनाथ नाग ने उनके समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।
इस अवसर पर विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनोपयोगी एवं लोकहितार्थ कार्य से प्रभावित होकर लगातार पंचायत प्रतिनिधि कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। भाई बैधनाथ जो कि भाजपा के सक्रिय सदस्य रहे हैं, पर केंद्र सरकार की नीतियों एवं बढ़ती मंहगाई के कारण एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनहितैषी नीतियों के कारण कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं। इस अवसर पर मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

सरपंच चोकावाडा बैधनाथ नाग ने कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार जनहितकारी कार्य कर रही है। इस क्षेत्र में भगवान झाडेश्वर के मंदिर का जो जीर्णोधार विधायक ने करवाया है एवं पहुंच मार्ग का जो निर्माण कराया है, उससे प्रभावित होकर मैं कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक रेखचंद जैन ने जो जनहितकारी कार्य कर रहे हैं, उससे प्रभावित होकर वे आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, सरपंच संघ के संभागीय अध्यक्ष लैखन बघेल, जनपद सदस्य हेमेश्वरी नाग , शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनवर खान, हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा सांसद प्रतिनिधि धनुर्जय दास , वरिष्ठ नेता हेमंत देवांगन, नितिश शर्मा,जलंधर नाग, घनश्याम महापात्र, विजय बिसाई उप सरपंच धनपूंजी उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!