बीजापुर। नगरीय निकाय चुनावों में नामांकन वापसी के अगले दिन से नेता वोटरों के घरों में दस्तक देने लगे हैं। हाथ जोड़कर, सर झुकाए नेताओ का वोटर अपने खेत खलिहान और घरों में अभिवादन कर रहे हैं। इधर भैरमगढ़ नगर पंचायत में बीजापुर विधायक विक्रम मण्डावी ने प्रचार की कमान संभाली है जबकि भाजपा के पूर्व विधायक और पूर्व वनमंत्री के चेहरे पर मजबूती से डटी है।

आज विधायक विक्रम मण्डावी, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे के साथ कांग्रेसियों ने वार्ड नंबर 4 राधाकृष्ण वार्ड, वार्ड नंबर 5 मंगल पांडेय वार्ड, वार्ड नंबर 11 विश्वेश्वरैया वार्ड, 9 वार्ड नम्बर मां दंतेश्वरी वार्ड और 10 वार्ड गणेश मंदिर वार्ड में धुंआधार प्रचार किया।
भैरमगढ़ नगर पंचायत चुनावों में वार्ड नंबर 4 और वार्ड 15 से दो निर्दलीयों ने नामांकन वापिस लिया है। यहां भाजपा- कांग्रेस और जेसीसीजे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। जेसीसीजे के 3 प्रत्याशी मैदान में हैं जो भाजपा- कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ सकते हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!