एसआई ‘मुरली ताती’ के परिजनों को मिले 05 लाख, बस्तर पुलिस ने दिलवाया दुर्घटना बीमा

एसबीआई के सैलरी पैकज खाता अन्तर्गत दिया गया चेक

जगदलपुर। उपनिरीक्षक मुरली ताती की नक्सलियों द्वारा हत्या के लगभग सात महीने बाद आज जवान के परिजनों को बीमा की राशि मिली है। उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के विशेष योगदान से बस्तर जिले में पदस्थ उपनिरीक्षक मुरली ताती के परिजनों को दुर्घटना बीमा अन्तर्गत राहत राशि दिलायी गयी है। आज जिला पुलिस कार्यालय जगदलपुर में उपनिरीक्षक मुरली ताती की धर्मपत्नी मैनू ताती को उक्त दुर्घटना बीमा योजना अन्तर्गत स्टेट बैंक आफ इंडिया की ओर से 05 लाख रूपये का चेक दिया गया है।

मालूम हो कि दुर्घटना बीमा योजना अन्तर्गत किसी भी शासकीय अधिकारी व कर्मचारी जिसका भारतीय स्टेट बैंक में सैलेरी खाता होने पर एसबीआई बैंक की ओर से 5,00,000 रू. के दुर्घटना बीमा का प्रावधान है। किसी कर्मचारी के आकस्मिक मृत्यु पर एसबीआई के द्वारा उक्त बीमा राशि को उसके परिजनों को प्रदाय किया जाता है।

गौरतलब है कि सात माह पूर्व 24 अप्रैल को बस्तर जिले में पदस्थ उपनिरीक्षक मुरली ताती की बीजापुर में नक्सलियों द्वारा अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी। उक्त घटना के क्रम में एसबीआई की ओर से उक्त बीमा राशि प्रदाय की गयी है। चेक प्रदान करने के दौरान डीआईजी व एसएसपी जितेन्द्र सिंह मीणा, डीएसपी अजाक/क्राईम हेमसागर सिदार, उपनिरीक्षक विनोद चेरियन, आर. राजकुमार कतलम एवं ब्रांच मेनेजर एसबीआई कलेक्ट्रेट शाखा शैलेष पाटिल मौजूद रहे। जिसके बाद उपनिरीक्षक मुरली ताती के परिजनों ने बस्तर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!