अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने कुआकोंडा के गडमीरी में ‘शहीद वीर नारायण सिंह’ के शहादत दिवस पर किया कार्यक्रम का आयोजन, उनकी जीवनी से प्रेरणा लेते हुए भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजली

दंतेवाडा। जिले सहित पूरे प्रदेश के सभी मंडलो ने शहीद वीर नारायण सिंह को आज उनके बलिदान दिवस पर याद किया गया। उनके संघर्ष उनके त्याग और बलिदान का देश सदैव ऋणी रहेगा, आज उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुडामी ने शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया और इस प्रदेश देश आदिवासी समाज के उत्थान में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा आज जो हम लोग आजाद हवा में सांस ले रहे हैं। अपने विचार आजादी से रख रहे हैं ऐसे वीर बलिदानी योद्धाओं वजह से ही मुमकिन हो पाया है हम सदैव शहीद वीर नारायण सिंह जी के बलिदान को भुला नहीं सकते।

वरिष्ठ भाजपा नेता रामबाबू सिंह गौतम ने भी वीर नारायण सिंह जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और समाज के लिए राष्ट्र के लिए उनके बलिदान को कोटि-कोटि प्रणाम किया और हम सब को एकजुट होकर समाज मैं मजबूती के साथ भाई चारे के साथ रहकर अपना विकास करने का मूल मंत्र दिया कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित भदौरिया ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सोमड़ कोर्राम ,अजजा जिला महामंत्री धुर्वा कुंजाम सहित गड़मरी के गणमान्य नागरिक मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारी गण उपस्थित हुए कार्यक्रम मंच संचालन अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री ध्रुवा कुंजाम ने किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!