ग्रामीण क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार से करते थे चोरी, जप्त मोटर सायकिलों की अनुमानित कीमत 06 लाख रू.
जगदलपुर। आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसने बस्तर पुलिस एक्शन मोड़ पर काम कर रही है। इसी कड़ी में परपा पुलिस ने मोटरसाईकल चोर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। जहां नवपदस्थ थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में पहले ही सप्ताह में पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए, पहली बार 16 मोटरसाइकिलों समेत 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में मोटरसाईकिल चोरी की रिपोर्ट पुलिस को मिल रही थी। जिस पर लगाम कसने परपा पुलिस जांच में जुटी हुई थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि डिमरापाल क्षेत्र में चोरी के मोटर सायकिल में कुछ संदिग्ध घूम रहे हैं। सूचना पर एसएसपी जितेन्द्र सिंह मीणा एवं एएसपी ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में एसडीओपी ऐश्वर्य चन्द्राकर के पर्यवेक्षण व परपा टीआई धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में कार्यवाही के लिए टीम बनाकर डिमरापाल भेजा गया था।
नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने जानकारी देते हुए बताया कि परपा पुलिस की टीम के द्वारा संदेह के आधार पर डिमरापाल में 03 संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम देवदास कश्यप निवासी तुरेनार, लछिन्दर कश्यप उर्फ कानु निवासी भेजरीपदरी, सम्पत नाग उर्फ चमरा निवासी तुरेनार होना बताया गया। पूछताछ पर तीनों ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र पामेला, एरंडवाल, कोडेनार, बडे आरापुर, सालेपाल, राजूर, नयानार आदि से पिछले 03 माह में कुल 16 नग मोटरसायकिल आपसी सहयोग से चोरी करना स्वीकार किया व बताया कि आरोपियों में से एक मोटर मैकेनिक की सहायता से मास्टर-की व बाईक पार्टस बदलकर वे चोरी की घटना को अंजाम देते थे। जिनसे जप्त मोटरसाइकिलों की अनुमानित कीमत 06 लाख रूपये आंकी गई है। बहरहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।